यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष और कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने गुरुवार को कहा कि पहलवानों की तरह वह भी दिल्ली पुलिस की जांच रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
नंदनी नगर कॉलेज परिसर में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस पहलवानों के आरोपों की जांच कर रही है. अगर इस मामले में आरोप साबित होते हैं तो मैं फांसी पर चढ़ने को तैयार हूं. वह अभी भी अपनी घोषणा पर तैयार है।
उन्होंने कहा कि बार-बार पहलवानों की मांग बदली जा रही है। उन्होंने कहा, ” फलाने क्या पंचायत कर रहे है, फलाने क्या कह रहे है,क्या कह रहे है इससे मुझे कोई लेना देना नहीं है। और न ही कुछ होने वाला है।”
ब्रज भूषण ने कहा कि पुलिस की जांच रिपोर्ट का इंतजार है जो रिपोर्ट में आएगी और मैं कोर्ट के दिखाए रास्ते पर चलूंगा. मुझसे कोई सवाल मत पूछिए, जांच रिपोर्ट का इंतजार कीजिए।