दिल्ली में एक्साइज पॉलिसी को लेकर विवाद जारी है। भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के नेता एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगातार लगा रहे है। इसी क्रम में अब ईडी भी इस मामले में एक्टिव हो गई है। केंद्रीय एजेंसी द्वारा हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई समेत 40 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। मामला आबकारी निति से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
आज सत्येंद्र जैन से होगी पूछताछ
मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने अकेले हैदराबाद में 25 जगहों पर छापा मारा है, जिससे हड़कंप मच गया है। इसके साथ ही खबर आ रही की आज ईडी द्वारा आप नेता सत्येंद्र जैन से भी पूछताछ हो सकती है। सीबीआई की स्पेशल जज गीतांजलि गोयल ने बीते दिन सत्येंद्र जैन से पूछताछ की अनुमति दी थी। अदालत ने अपने आदेश में कहा की जैन से तिहाड़ जेल में पूछताछ की जानी चाहिए।