टाइम मैगजीन के 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में पीएम मोदी के साथ शाहीन बाग की दादी भी शामिल - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

टाइम मैगजीन के 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में पीएम मोदी के साथ शाहीन बाग की दादी भी शामिल

दुनिया की सबसे प्रसिद्ध मैगजीन में से एक टाइम ने इस साल के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट जारी कर दी है।

दुनिया की सबसे प्रसिद्ध मैगजीन में से एक टाइम ने इस साल यानी 2020 के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट जारी की है। टाइम मैगजीन यह लिस्ट हर साल जारी करती है। इस साल के प्रभावशाली लोगों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन का चेहरा बनीं बिल्किस दादी का भी नाम शामिल है।
टाइम मैगजीन इस लिस्ट में अलग-अलग क्षेत्रों में काम करते हुए दुनिया को प्रभावित करने वाले लोगों को शामिल किया जाता है। मैगजीन में तकरीबन 2 दर्जन नेताओं के नाम शामिल किए हैं, पीएम मोदी इस लिस्ट में इकलौते भारतीय नेता हैं। इस लिस्ट में बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना को भी जगह दी गई है। शाहीन बाग में प्रदर्शनों को लेकर चर्चा में आईं 82 साल की बिलकिस, जिन्हें लोग दादी भी बुलाते हैं, को भी 100 प्रभावशाली लोगों में शामिल किया गया है। 
पिछले साल लंदन में एक मरीज को एचआईवी से मुक्ति दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले प्रोफेसर रविंद्र गुप्ता को भी इस सूची में शामिल किया गया है। लंदन का वह मरीज दुनिया का केवल दूसरा मरीज है जो एचआईवी मुक्त हुआ है। अल्फाबेट और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भी टाइम मैगजीन के 100 प्रभावशाली लोगों में शामिल हैं। पिचाई 42 साल की उम्र में दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक गूगल के सीईओ बने। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − four =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।