भारत में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। दिल्ली समेत कई राज्यों में कोरोना वायरस के नए मामलों में चिंताजनक बढ़ोतरी देखी जा रही है। एहतियात के तौर पर राज्य सरकारों ने एक बार फिर प्रतिबंधों पर विचार करना शुरू कर दिया है। वहीं उत्तर प्रदेश में सरकार ने एक बार फिर मास्क को सार्वजनक स्थानों पर अनिवार्य कर दिया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,067 नए मामले सामने आए। वहीं इस दौरान 40 अन्य मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही एक दिन में कोरोना से ठीक होने लोगों की संख्या 1,547 रही।

पिछले 24 घंटे में सामने आए 2,067 नए केस के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,30,47,594 हो गई। वहीं अब तक कोरोना महामारी के कारण जान गवा चुके लोगों का आंकड़ा भी 5,22,006 हो गया। इसके साथ ही कोरोना को मात देने वाले लोगों की संख्या 4,25,13,248 पहुंच गई है।
मंत्रालय के अनुसार, देश में मौजूदा एक्टिव केस की संख्या 12,340 है। वैश्विक महामारी के खिलाफ जारी टीकाकरण के तहत देश में अब तक 1,86,90,56,607 एंटी कोविड वैक्सीन दी जा चुकी हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्यों के साथ-साथ केंद्र सरकार भी सतर्क हो गई है।

केंद्र ने 5 राज्यों को जारी की चेतावनी
कोरोना मामलों में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए केंद्र सरकार ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र और मिजोरम को एडवाइजरी जारी की है। केंद्र ने इन राज्यों से कोरोना पर कड़ी निगरानी रखने और जरूरत पड़ने पर संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने की सलाह दी है।
कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर DDMA की बैठक
राष्ट्रीय राजधानी में कोविड की स्थिति की समीक्षा के लिए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की आज, 20 अप्रैल 2022 को अहम बैठक है। जिसमें मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग और दूसरी पाबंदियों पर फैसला संभव है. साथ ही स्कूलों में पढ़ाई को लेकर भी किसी नए प्लान पर निर्णय लिया जा सकता है।