महंगाई समेत विभिन्न मुद्दों पर कांग्रेस समेत विपक्षी सदस्यों के हंगामे के चलते शुक्रवार को लोकसभा की बैठक शुरू होने के करीब 25 मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आंदोलन कर रहे सदस्यों से कहा कि उनका व्यवहार ठीक नहीं है. सुबह 11 बजे जब बैठक शुरू हुई तो लोकसभा अध्यक्ष ने सिक्किम से 13वीं लोकसभा के सदस्य भीम प्रसाद दहल के निधन की जानकारी दी।
विपक्षी दलों के सदस्य आसन के निकट आकर नारेबाजी करने लगे
उन्होंने जापान के हिरोशिमा और नागासाकी में 77 साल पहले अमेरिका द्वारा परमाणु बम गिराये जाने की घटना का भी उल्लेख किया। सदन ने दिवंगत पूर्व सदस्य दहल और हिरोशिमा तथा नागासाकी पर परमाणु बम हमलों में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए कुछ पल का मौन रखा। इसके बाद अध्यक्ष ने प्रश्नकाल शुरू कराया। इस दौरान विपक्षी दलों के सदस्य आसन के निकट आकर नारेबाजी करने लगे।
आप मुद्दों पर चर्चा नहीं चाहते, नारेबाजी करने आते हैं -बिरला
हंगामे के बीच ही स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती पवार ने कुछ सदस्यों के पूरक प्रश्नों के उत्तर भी दिये। विपक्षी सदस्यों का हंगामा तेज होने पर अध्यक्ष बिरला ने उन्हें अपनी सीटों पर जाने और कार्यवाही चलने देने का आग्रह किया। बिरला ने हंगामा कर रहे सदस्यों से कहा, ‘‘यह संसद है। आपको जनता के मुद्दों को उठाने के लिए चुनकर भेजा गया है। आप प्रश्नकाल में व्यवधान करते हैं। सदन नहीं चलाना चाहते। जनता चाहती है कि सदन चले। आप मुद्दों पर चर्चा नहीं चाहते, नारेबाजी करने आते हैं।’’
12 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित
उन्होंने कहा, ‘‘आपका यह व्यवहार उचित नहीं लगता। दुनिया आपको देख रही है। मैं आपसे पुन: आग्रह करुंगा कि अपनी सीटों पर जाइए। प्रश्नकाल के बाद आपको नियम प्रक्रियाओं के तहत आपके विषय उठाने की अनुमति दूंगा।’’ हालांकि हंगामा नहीं थमने पर लोकसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही शुरू होने के करीब 25 मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।