NSG के 55 से अधिक कर्मी कोरोना पॉजिटिव - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

NSG के 55 से अधिक कर्मी कोरोना पॉजिटिव

शीर्ष अधिकारियों ने बताया कि लड़ाकू योद्धा जो आतंकवाद निरोधक, अपहरण निरोधक और बंधकों को मुक्त कराने के कार्यों के विशेषज्ञ हैं, वे कहीं भी किसी भी आपात कार्यों के लिए ‘‘पूरी तरह तैयार और मौजूद’’हैं।

सुरक्षा बलों में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। सोमवार को आतंकबाद निरोधक बल राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के 55 से अधिक कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यह जानकारी सोमवार को अधिकारियों ने दी। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित लोग ‘‘मुख्य रूप से सहायक’’ या प्रशासनिक कर्मी हैं जो दिल्ली में पालम इलाके के पास स्थित मुख्यालय और मानेसर में कमांडो केंद्र में काम करते हैं।
शीर्ष अधिकारियों ने बताया कि लड़ाकू योद्धा जो आतंकवाद निरोधक, अपहरण निरोधक और बंधकों को मुक्त कराने के कार्यों के विशेषज्ञ हैं, वे कहीं भी किसी भी आपात कार्यों के लिए ‘‘पूरी तरह तैयार और मौजूद’’हैं। उन्होंने कहा कि ब्लैक कैट कमांडो जरूरत के मुताबिक किसी भी कार्य के लिए तैयार हैं। बल में कार्यरत 33 वर्षीय नर्सिंग कर्मचारी को पहली बार मई के पहले हफ्ते में संक्रमण हुआ था।
अधिकारियों ने बताया कि संघीय कमांडो बल के कम से कम 57 कर्मचारी अब तक बीमारी से संक्रमित हुए हैं। उन्होंने कहा कि उनमें से कुछ संक्रमण से उबर चुके हैं जबकि कुछ संक्रमित लोगों में अब लक्षण नहीं हैं। एनएसजी के सभी संक्रमित कर्मियों को राष्ट्रीय राजधानी और महानगर के आसपास के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस बल की स्थापना 1984 में की गई थी।
बताते चले कि देशभर में कोरोना वायरस के मामाले कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं।  बता दें, दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत पांचवे पायदान पर पहुंच गया है। वहीं देशभर में संक्रमितों की संख्या  2,56,611 तक पहुंच गई है और 7,200 लोगों की अब तक जान जा चुकी है। वहीं इस वायरस से देशभर में अब तक कुल 1,24,430 लोग ठीक हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one + nineteen =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।