बागेश्वर धाम आजकल चर्चा का विषय बना हुआ इसकी मुख्य वजह है, धीरेन्द्र शास्त्री। जी हां धीरेन्द्र शास्त्री अपने अजीबों-गरीब बयान के चलते चर्चाओं में रहते है। ऐसे में अब बड़े-बड़े नेता भी बागेश्वर धाम पहुंच रहे है। बता दें मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ सोमवार को बागेश्वर धाम पहुंचे। कमलनाथ ने बागेश्वर में बालाजी के दरबार में पूजा-अर्चना की और हनुमान मंदिर में मनोकामना पूरी की। जानकारी के अनुसार कमलनाथ बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री से भी मुलाकात करेंगे। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री पिछले कुछ दिनों से देशभर में चर्चा में हैं।
.jpg)
पूजा अर्चना में मगन दिखाई दिए पूर्व CM कमलनाथ
दरअसल, बीते दिनों नागपुर में धीरेंद्र शास्त्री की ‘श्री राम चरित्र चर्चा’ का आयोजन किया गया था। महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने इसकी शिकायत नागपुर पुलिस से की थी। समिति ने धीरेंद्र शास्त्री पर अंधविश्वास और जादू-टोने को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था, तभी से धीरेंद्र शास्त्री खबरों में हैं। जहां कुछ लोग उन पर अंधविश्वास को बढ़ावा देने का आरोप लगा रहे हैं, साथ ही साथ उनके समर्थक इसे उपलब्धि बता रहे हैं। ऐसे ही नागपुर पुलिस ने अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के आरोपों पर धीरेंद्र शास्त्री को भी क्लीन चिट दे दी थी। बीते दिन हुए विवाद के बाद धीरेंद्र शास्त्री की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है। धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों सनातन का चेहरा बन रहे हैं, लेकिन हैरान कर देने वाली बात ये है की पूर्व सीएम कमलनाथ भी आज बालाजी महाराज के दर्शन करने बागेश्वर धाम पहुंचे।