आम आदमी पार्टी को चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय पार्टी का मिल चुका है। इस मौके पर आप के नेता सभी नेता बेहद खुश है। बता दें आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राज्यसभा सांसद संजय सिंह के साथ-साथ राघव चड्ढा सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। साथ ही सीएम केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को बधाई देने के साथ-साथ देशवासियों का भी धन्यवाद किया

आपको बता दें इसी बीच आप के नेता और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि बुधवार से देश में पार्टी के नेता जश्न मनाएंगे। इस अवसर पर पदयात्रा भी निकाली जाएगी। गोपाल राय ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पार्टी की बहुत बड़ी उपलब्धि है। यह सीधे-सीधे पार्टी की नीतियों का परिणाम है, जिसको जनता ने स्वीकार किया है।इस उपलब्धि पर बुधवार से आम आदमी पार्टी के जिला और प्रदेश कार्यालय में जश्न मनाया जाएगा। साथ ही अनेक जगहों पर पदयात्रा भी निकाली जाएगी।

इसके साथ ही गोपाल राय ने कहा कि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के संदेशों और नीतियों को बुधवार से बैठक के माध्यम से पार्टी कार्यकर्ता देश के कोने-कोने तक पहुंचाएंगे।भारत को नंबर वन बनाने के लिए मोबाइल नंबर 98710 10101 पर मिस कॉल के माध्यम से भी लोग पार्टी से सीधा जुड़ सकते हैं। मंगलवार को दिल्ली से शुरू हुआ यह जश्न का सिलसिला बुधवार से पूरे देश में आयोजित किया जाएगा। गौरतलब है कि सोमवार को चुनाव आयोग ने बताया था कि आ आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिया गया है।