सरकार ने राज्य सभा में कहा कि वर्ष 2018…19 के दौरान 59 रेल दुर्घटनाएं हुईं जिनमें 37 लोगों की जान गई और 108 व्यक्ति घायल हो गए। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में उच्च सदन को यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि रेल हादसों में कमी आई है।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2018…19 के दौरान हुई 59 रेल दुर्घटनाओं में से 46 हादसे रेलों के पटरी से उतरने के, 6 हादसे गाड़ी में आग लगने के, 3 हादसे चौकीदार वाली क्रॉसिंग पर, तीन बिना चौकीदार वाले क्रॉसिंग पर तथा एक अन्य तरह की दुर्घटना थी। गोयल ने बताया कि इन 59 रेल दुर्घटनाओं में 37 लोगों की जान गई और 108 व्यक्ति घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि रेल हादसों की संख्या में कमी आई है। वर्ष 2013…14 में 118 रेल हादसे हुए जबकि 2016…17 में 104 हादसे, 2017…18 में 73 हादसे और 2018…19 में 59 हादसे हुए। एक अन्य प्रश्न के लिखित उत्तर में गोयल ने बताया कि रेल पटरियों पर गाड़ियों की टक्कर के कारण पिछले तीन साल में केवल दो व्यक्ति मारे गए हैं।