प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों फ्रांस की यात्रा पर हैं और पीएम मोदी आज G-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। बताया जा रहा हैं कि पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी मुलाकात करेंगे। साथ ही मोदी सम्मेलन के दौरान विश्व के अन्य नेताओं से मुलाकात करेंगे।
माना जा रहा हैं कि दोनों नेताओं के बीच कश्मीर समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। सात अमीर देशों के इस समूह (जी-7) की बैठक में भारत विशेष आमंत्रित सदस्य है। बता दें कि पीएम मोदी तीन देशों फ्रांस, संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन की यात्रा करने के बाद मनामा से यहां पहुंचे हैं।
बता दे कि कुछ दिन पहले मोदी सरकार ने कश्मीर पर जो फैसला लिया और उसके बाद से ही डोनाल्ड ट्रंप या अमेरिकी प्रशासन की ओर से जो बयानबाजी हुई उस बीच ये मुलाकात काफी मायने रखती है। कश्मीर मसले पर ट्रंप मध्यस्थता की बात करते आए हैं, लेकिन अपनी बात से पलटते भी आए हैं। वहीँ, आज दोनों नेता की मुलाकात होती हैं तो इस मामले पर बात होती है या नहीं और अगर होती है तो क्या बातचीत हो सकती है सबकी नज़र इसपर रहेगी।
अधीर रंजन चौधरी का विवादित बयान, बोले- सत्यपाल मलिक को J-K बीजेपी का अध्यक्ष बना देना चाहिए
बीते दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बयान ऐसा दिया था, जिससे भारतीय उपमहाद्वीप की राजनीति में हड़कंप मच गया था। ट्रंप ने इमरान खान के सामने कहा था कि वह कश्मीर मसले पर मध्यस्थता को तैयार हैं और इसके लिए उन्होंने पीएम मोदी से भी बात की है। ट्रंप के इस बयान पर काफी बवाल हुआ, भारत सरकार ने इसपर सफाई दी और बाद में ट्रंप के इस दावे को झूठा करार दिया।
पीएम मोदी और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस के बीच रविवार को अन्य मुद्दों के विभिन्न विषयों पर भी ”सार्थक” चर्चा हुई। फ्रांस के दक्षिण-पश्चिम में समुद्र किनारे स्थित शहर बिआरित्ज में जी-7 शिखर सम्मेलन के इतर मोदी ने गुतारेस से मुलाकात की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ”पीएम मोदी और संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुतारेस के बीच जी-7 शिखर सम्मेलन के इतर मुलाकात हुई। दोनों नेताओं ने विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा की।”