कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी को महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों में अच्छाई क्यों दिखती है? यह बयान जब दिया गया कि गुजरात दंगा2002 में बिलकिस बानों के साथ रेप करने वाले अपराधियों को रिहा कर दिया गया । संवेदनशील दृष्टि रखने वाली प्रियंका गांधी हमेशा महिलाओ के प्रति खड़ी हुई है।
बिलकिस बानों के अपराधियों को रिहा कर दिया गया
आधिकारि सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी ने औपचारि तौर से कहा कि गुजरात दंगों के अपराधि औऱ बिलकिस बानो मामले में जिन दो अपाधियों को रिहा किया गया। वह केंद्र की नीतियों के विरोध है। वहीं, अपराधियों ने पैरोल के दौरान यौन हिंसा का भी कथित तौर से प्रयास किया और इस संबंध में उनके खिलाफ कई तरह के मुकदमें भी दर्ज किए गए।

मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस की तरफ से ट्वीट किया गया कि बिलकिस बानों मामलों में बीजेपी सरकार के द्वारा रिहा किए गए दो पराधियों पर 1000 दिन की पेरोल के दौरान भी यौन हिंसा करने के पूर्ण रूप से मामले दर्ज किए गए। हालांकि, बिलकिस बानों के अपराधि को रिहा करके केंद्र सरकार ने जनता को किस प्रकार का दृष्टिकोर्ण प्रकट किया है।