कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने मंगलवार को आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने कोविड-19 महामारी से मौत के आंकड़ों को, घातक कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने का साधन बनाने के बजाय दुष्प्रचार का साधन बना दिया।
उन्होंने सरकार से प्रश्न पूछने की अपनी श्रृंखला के तहत वीडियो जारी कर यह दावा भी किया कि महामारी की वजह से मरने वालों के आधिकारिक आंकड़ों तथा विभिन्न शहरों में श्मशानों और कब्रिस्तानों में हुए अंतिम संस्कार की संख्या में बहुत अंतर है।
प्रियंका ने सवाल किया, ‘‘कोविड से हुई मौतों के बारे में सरकार के आंकड़ों और श्मशानों-कब्रिस्तानों के आंकड़ों में इतना फर्क क्यों? ’’ उन्होंने यह भी पूछा, ‘‘मोदी सरकार ने आंकड़ों को जागरूकता फैलाने और घातक कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने का साधन बनाने के बजाय दुष्प्रचार का साधन क्यों बना दिया?’’
बता दें कि भारत में मंगलवार को 24 घंटे में कोविड संक्रमण के नए 86,498 मामले सामने आए, जो पिछले 66 दिनों में पहली बार एक लाख से कम हैं। यह 2 अप्रैल के बाद से सबसे कम मामलों की संख्या भी है जब देश ने कोरोना के 89,129 नए मामले दर्ज किए। पिछले 24 घंटों में,महामारी के कारण 2,123 और लोगों ने दम तोड़ दिया। सोमवार को, भारत ने 1,00,636 मामले दर्ज किए थे, जो 6 अप्रैल के बाद से सबसे कम मामले हैं। भारत में कोविड -19 मामलों की कुल संख्या अब 2,89,96,554 है, जिसमें 13,03,702 सक्रिय मामले और अब तक 3,51,309 मौतें हुई हैं।