भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार कमी दर्ज हो रही है। पिछले 24 घंटे में वायरस की चपेट में आए लोगों की संख्या 50 हजार से कम रही तो, वहीं मौत के आंकड़ों में भी राहत भी गिरावट दर्ज हुई है। देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 3.17 प्रतिशत रहा। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 5,37,045 हो गई
पिछले 24 घंटों के आकड़ें
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 44,877 नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 4,26,31,421 तक पहुंच गया। वहीं इस दौरान हुई 684 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 5,08,665 हो गई।
लगातार सातवें दिन एक लाख से कम दर्ज हुए केस
भारत में लगातार सातवें दिन संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या एक लाख से कम रही। देश में अभी 5,37,045 कोरोना वायरस संक्रमितों का इलाज चल रहा है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.26 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 73,398 की कमी दर्ज की गई। देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.55 प्रतिशत है।