बॉलीवुड के ‘सुपरस्टार’ सलमान खान की जान पर लगातार खतरा मंडरा रह है जबसे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू सामने आया। दरअसल, इस इंटरव्यू में गैंगस्टर ने सलमान को खुलेआम धमकी दी है।
बता दें पूरी रात मुंबई के जवान सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास गैलेक्सी के बाहर पेट्रोलिंग करते दिखे, पुलिस पूरी तरह एक्शन में है। वे आकाशगंगा के बाहर भी भीड़ जमा नहीं होने दे रहे हैं।
.jpg)
लमान खान के घर के बाहर परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर
18 मार्च को सलमान के मैनेजर प्रशांत गुंजालकर को एक धमकी भरा ईमेल भेजा गया था, जिसमें सलमान से बात करने की बात लिखी गई है. यह मेल रोहित गर्ग के नाम से मिला है। ई-मेल में लिखा था कि ‘गोल्डी बराड़ को अपने बॉस यानी सलमान खान से बात करनी है। हो सकता है कि उसने इंटरव्यू देखा हो, अगर आपने नहीं देखा है तो उसे देखने के लिए कहें। अगर आप मामले को बंद करना चाहते हैं, तो बात खत्म कर दीजिए।
यदि आप आमने-सामने करना चाहते हैं, तो वह भी बताएं। मैंने आपको समय पर सूचित कर दिया है, अगली बार आप केवल एक झटका देखेंगे’। जानकारी के आधार पर ईमेल मिलने के बाद सलमान खान के मैनेजर ने मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता और सलमान खान की सुरक्षा को देखते हुए बांद्रा पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और रोहित बराड़ के खिलाफ आईपीसी की धारा 506(2), 120(बी), 34 के तहत मामला दर्ज किया है। इतना ही नहीं सलमान के घर के बाहर सुरक्षा इतनी कड़ी है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता है।