महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर बापू को याद करते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत ने रविवार को कहा कि असली ‘हिंदुत्ववादी’ ने पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना को गोली मारी होती, महात्मा गांधी को नहीं। दरअसल संजय राउत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए यह बात कही। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा था कि एक हिंदुत्ववादी ने महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी, लेकिन “बापू अभी भी जीवित हैं जहां सत्य है, वहां आज भी बापू ज़िंदा हैं!”
नाथूराम गोडसे ने 30 जनवरी 1948 को गोली मारकर की थी बापू की हत्या
बता दें कि हिंदू महासभा के सदस्य नाथूराम गोडसे ने 30 जनवरी, 1948 को नई दिल्ली के बिड़ला हाउस में एक प्रार्थना सभा के दौरान महात्मा गांधी की हत्या की थी। राउत ने संवाददाताओं से कहा कि जिन्ना को गोली मारना देशभक्ति का कार्य होता क्योंकि उन्होंने भारत के विभाजन और पाकिस्तान के गठन की मांग की थी। राज्यसभा सदस्य राउत ने कहा, महात्मा गांधी को गोली मारना गलत था और पूरी दुनिया आज भी उनके निधन पर शोक मनाती है।
जिन्ना को गोली मारना होता देशभक्ति का कार्य :संजय राउत
राउत ने कहा, “पाकिस्तान का गठन जिन्ना की मांग थी..अगर कोई वास्तविक ‘हिंदुत्ववादी’ होता, तो वह व्यक्ति गांधी को नहीं, जिन्ना को गोली मारता… ऐसा कृत्य देशभक्ति का कार्य होता… दुनिया आज भी गांधी जी की मृत्यु पर शोक व्यक्त करती है।” बताते चलें कि भारत स्वतंत्रता सेनानियों की याद में महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मना रहा है जिन्होंने भारत की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और अन्य शीर्ष राजनीतिक नेताओं ने नई दिल्ली के राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।