ओडिशा में हुए रेल हादसे में अब तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं , इस हादसे में सैकड़ों लोग बुरी तरह घायल है। दुर्घटना स्थल पर एनडीआरएफ रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। इसी बीच ओडिशा के मुख्य सचिव ने बताया है कि दो ट्रेनों के बीच नहीं बल्कि तीन ट्रेनों में टक्कर हुई है।

ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने पुष्टि करते हुए कहा कि रेल हादसे में 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और घायल लोग 300 के पार हैं। इससे पहले ओडिशा फायर सर्विसेज के डीजी सुधांशु सारंगी ने बताया था कि हमने 120 से अधिक शव बरामद किए हैं, मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बाहानगा बाजार में पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे।
उन्होंने कहा, ‘‘पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए।’’
अधिकारी ने कहा कि कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गई, जिससे मालगाड़ी भी दुर्घटना की चपेट में आ गई।
रेलवे सूत्रों ने आज यहां बताया कि हादसे में इन ट्रेनों के 17 कोच पटरी से उतर गये। यह हादसा शाम करीब सात बजे हुआ। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका हैं क्योंकि अभी घायल और शव दुर्घटनास्थल से निकाले जा रहे हैं।
रेलवे प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने बताया कि शालीमार चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के कुछ डिब्बे बालासोर के निकट पटरी से उतर कर बगल के रेलवे ट्रैक पर गिर गये। इसके कुछ ही देर बाद दूसरी एक्सप्रेस ट्रेन इन कोच से टकरा गयी और उसके कुछ डिब्बे पलट गये। दूसरी ट्रेन के तीन-चार डिब्बे पटरी से उतर गये।
ओडिशा सरकार के अधिकारियों ने बताया कि हादसे में 300 से अधिक लोग घायल हुए हैं और अनेक लोगों की मौत हो गयी।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू,उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ,ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी सहित कई लोगों दुर्घटना पर गहरा दुख जताया है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ओडिशा ट्रेन हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
शुक्रवार को एक ट्वीट संदेश में श्रीमती मुर्मू ने कहा कि बालासोर में हुई रेल दुर्घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे उन्हें गहरा दुख पहुंचा है.
उन्होंने कहा कि वह पीड़ित परिवार के सदस्यों के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट करते हैं। उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता की कामना करते हुए हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट करके जानकारी दी कि ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना से दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’
उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने यहां जारी एक संदेश में कहा कि उन्हें ओडिशा के बालासोर में रेल दुर्घटना में लोगों के मारे जाने के समाचार से गहरा दुख पहुंचा है।
उन्होंने कहा, ‘‘इस कठिन समय में मेरी संवेदना पीड़ित परिवारों के साथ है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ओडिशा रेल दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि बालासोर में हुई रेल दुर्घटना बेहद दुखद है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम दुर्घटना स्थल पर पहुंच गई है। अन्य टीम भी राहत और बचाव अभियान के लिए पहुंच रही हैं। उन्होंने कहा कि पीड़ित लोगों के परिजनों के प्रति उनकी संवेदना है और वह घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बालासोर जिले में हुई रेल दुर्घटना के पीड़ितों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने ट्रेन दुर्घटना पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि घायल यात्रियों की जान बचाना अब सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
वही ,पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हादसे पर गहरा दुख जताया है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट करके कहा कि ओडिशा में कोरोमंडल एक्सप्रेस से जुड़ी भयानक ट्रेन दुर्घटना से गहरा दुख हुआ। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़िता के साथ हैं।” एक अन्य ट्वीट में कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखा, ‘हम अधिकारियों से बचाव अभियान में तेजी लाने और घायलों को तत्काल राहत प्रदान करने का आग्रह करते हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं से हर संभव मदद करने का अनुरोध करते हैं।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “कोरोमंडल एक्सप्रेस की दुर्घटना के बारे में सुनकर अत्यंत दुख हुआ। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से आग्रह करता हूं कि बचाव कार्य में हर जरूरतमंद की हर संभव मदद करें।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज ट्वीट करके कहा कि ओडिशा में यह दर्दनाक ट्रेन हादसा बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और परेशान करने वाला है। इस दर्दनाक हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दे और उनके परिजनों को इस कठिन समय में शक्ति और साहस प्रदान करें।”
रेल मंत्री ने मृतकों के परिजनों के लिए 10-10 लाख रुपये की सहायता की घोषणा की है।
श्री वैष्णव ने एक ट्वीट में कहा कि वह जल्द ही दुर्घटना स्थल के लिए रवाना होंगे। श्री पटनायक कल सुबह मौके पर जायेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता घायलों का समुचित उपचार कर उनकी जान बचाना है।
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और अन्य राहत एवं बचाव दल मौके के लिए रवाना हो गये हैं। कुछ राहत एवं बचाव दल दुर्घटना स्थल पर पहुंच गये हैं और घायलों को विभिन्न अस्पतालों में ले जाया जा रहा है।
रेलवे बोर्ड के सूत्रों ने जानकारी दी कि 12841 अप शालीमार एक्सप्रेस शाम करीब 7 बजे पटरी से उतर गई और इसके सात डिब्बे विपरीत दिशा में ट्रैक पर पलट गए, जिसके कुछ ही मिनट बाद 12864 अप ट्रेन आई और कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरे डिब्बों से टकरा गई. जिससे उसके दो डिब्बे भी पटरी से उतर गए। हादसे के कारण अप और डाउन दोनों रूटों पर ट्रैफिक जाम हो गया। रेलवे अधिकारियों ने हेल्पलाइन के नंबर भी साझा किए।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
लेकिन भुवनेश्वर में ओडिशा सरकार की ओर से बताया गया है कि हादसे के बाद राहत और बचाव के लिए एनडीआरएफ की 22 सदस्यों की टीम और कटक जंक्शन से 32 सदस्यों की एक अन्य टीम को दुर्घटनास्थल पर भेजा गया है. एनडीआरएफ की तीन टीमें, ओडिशा डीआरएएफ की चार इकाइयां और 60 एंबुलेंस भेजी गईं। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से यह भी बताया गया है कि हादसे में 200 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है जबकि 47 घायलों को बालासोर मेडिकल कॉलेज , सोरो, गोपालपुर और खांतापाड़ के स्वास्थ्य केंद्रों में भेजा गया है।
नवीन पटनायक करेंगे दुर्घटनास्थल का दौरा
बीजू जनता दल सरकार में मंत्री प्रमिला मलिक, राज्य सरकार में विशेष राहत आयुक्त, पुलिस महानिदेशक (अग्निशमन सेवा) एवं अन्य अधिकारियों को घटनास्थल पर भेजा गया है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक आज दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे।
हेल्पलाइन नंबर जारी
हेल्पलाइन हावड़ा 033 -26382217 खड़गपुर 8972073925, 9332392339 बालासोर 8249591559, 7978418322 शालीमार 9903370746 चेन्नई 044-25330952, 044-25330953, 044-25354771
रेल हादसे के बाद लंबी दूरी की 18 ट्रेन को रद्द किया
ओडिशा में हुए रेल हादसे के बाद लंबी दूरी की 18 ट्रेन को रद्द कर दिया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
साथ ही ये बता जा रहा है कि सात ट्रेन का मार्ग परिवर्तित किया गया है।
अधिकारी ने कहा कि 12863 हावड़ा-बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12837 हावड़ा-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12839 हावड़ा-चेन्नई मेल रद्द कर दी गई।
अधिकारी ने बताया कि 20831 हावड़ा-संबलपुर एक्सप्रेस ,12895 हावड़ा-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस और 02837 संतरागाछी-पुरी एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है।
गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन समारोह रद्द
ओडिशा में हुए रेल हादसे के बाद मडगांव स्टेशन पर गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने का समारोह रद्द कर दिया गया है। कोंकण रेलवे के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
आपको बता दे कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने वाले थे वही , इस समारोह में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को मडगांव स्टेशन पर मौजूद रहना था।