बीजेपी ने गुरुवार को 307 सदस्यों वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की है। बीजेपी की इस नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी से कई पुराने दिग्गजों की छुट्टी तो कई दल बदलकर आए सदस्यों को तरजीह दी गई है। जिन नेताओं को राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर किया गया है, उनमें एक नाम राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का भी है।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर किए जाने के बाद सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने ट्विटर हैंडल का बायो बदल दिया है, हालांकि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की नई लिस्ट को लेकर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। अपने नए बायो में स्वामी ने कहीं भी बीजेपी का जिक्र नहीं किया है। बायो में उन्होंने, राज्यसभा सांसद, पूर्व कैबिनेट मंत्री, हार्वर्ड से अर्थशास्त्र में पीएचडी, प्रोफेसर का उल्लेख है।

गौरतलब है कि तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के प्रति सहानुभूति दर्शाने वाले वरूण गांधी, चौधरी वीरेंद्र सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी की जगह नए नेताओं को नई कार्यकारिणी में जगह दी गई है। वहीं बीजेपी फायर ब्रांड नेता विनय कटियार को भी बीजेपी की राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं मिल सकी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह और नितिन गड़करी, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी सहित 80 नेताओं को सदस्य मनोनीत किया गया है। वहीं कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी कार्यसमिति में शामिल किए गए नए सदस्य हैं। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान और निर्मला सीतारमण कार्यकारिणी में बने हुए हैं।