देश को मिला राफेल और राष्ट्रीय युद्ध स्मारक - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

देश को मिला राफेल और राष्ट्रीय युद्ध स्मारक

वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया और नौसेना प्रमुख कर्मबीर सिंह ने 1976 में एनडीए के 56 वें कोर्स में साथ-साथ प्रशिक्षण लिया था।

तीनों सेनाओं में समन्वय बढाने के लिए देश में पहली बार चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, (सीडीएस) की नियुक्ति, बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक, वायु सेना की मारक क्षमता बढाने के लिए उसे बहुचर्चित राफेल लड़कू विमान विधिवत रूप से मिलना और राष्ट्रीय राजधानी में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक की स्थापना रक्षा क्षेत्र में बीते वर्ष की बड़ी घटनाएं रही।
तीनों सेनाओं को बीते वर्ष में नये प्रमुख मिले और यह भी संयोग है कि तीनों ही राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के कोर्स में साथ साथ रहे हैं। इससे पहले यह संयोग 1991 में हुआ था जब तीनों सेनाओं के प्रमुख बैचमेट थे। नव नियुक्त सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया और नौसेना प्रमुख कर्मबीर सिंह ने 1976 में एनडीए के 56 वें कोर्स में साथ-साथ प्रशिक्षण लिया था।
सीडीएस की नियुक्ति को रक्षा प्रबंधन के क्षेत्र में सुधार की दिशा में एक बड़ तथा महत्वपूर्ण निर्णय माना जा रहा है जिससे तीनों सेनाओं के बीच तालमेल बढेगा और बदलते युद्ध तथा सुरक्षा परिदृश्य में सरकार को तीनों सेनाओं की ओर से एक सोची समझी सलाह दी जा सकेगी। तीनों सेनाओं को शीर्ष स्तर पर एक प्रभावी नेतृत्व भी मिलेगा। सीडीएस चार स्टार के रैंक वाला जनरल होगा जो सैन्य मामलों के विभाग का प्रमुख होगा। वह तीनों सेनाओं के प्रमुखों की स्टाफ समिति का स्थायी अध्यक्ष भी होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द, मोदी ने गत 15 अगस्त को सीडीएस के पद की घोषणा की थी। सीडीएस सरकार को रक्षा मामलों में सलाह देने वाला बड़ अधिकारी होगा।
गत 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के काफिले पर आतंकवादी हमले में 40 जवानों की शहादत के बाद इसका बदला लेने के लिए देश में बने माहौल को देखते हुए सरकार ने आतंकवाद की जड़ पर जोरदार प्रहार करने का साहसिक और महत्वपूर्ण निर्णय लिया। वायु सेना के लड़कू विमानों ने 26 फरवरी को तड़के पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के निकट बालाकोट में आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के ठिकानों पर जबरदस्त बमबारी कर उन्हें ध्वस्त कर दिया। इस हमले में बड़ संख्या में आतंकवादी मारे गये। पाकिस्तान ने इसके जवाब में अगले दिन सुबह सेना के ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन मुस्तैद वायु सेना ने उसके इरादों को विफल कर दिया।
वायु सेना के जांबाज पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने पाकिस्तान के एक एफ -16 लड़कू विमान को अपने मिग 21 विमान से मार गिराया। इसी बीच उनका विमान भी पाकिस्तानी मिसाइल की चपेट में आकर गिर गया। विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में पाकिस्तानी सेना ने हिरासत में ले लिया हालांकि भारत के कूटनीतिक और सैन्य दबाव में पाकिस्तान को उन्हें रिहा करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 4 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।