बेरोजगारी के इस दौर में लगातार नौकरियां खत्म हो रही है। गूगल और अमेजन जैसी बड़ी कंपनियां हजारों की संख्या में लोगों के नौकरी से निकाल रही है कंपनी की कहना है कि हमारी कंपनी को घाटा हो रहा है इसलिए कंपनी कहीं आफिस बंद कर रही है तो कहीं इम्पलोईज को बाहर का रास्ता दिखा रही है। इसी तरह अब ट्वीटर भी एसे ही रास्ते पर चल रहा है माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने अपनी तीन में से दो ऑफिस को बंद कर दिया है।
ट्विटर ने दो ऑफिस को बंद किया
आपको बता दें की भारत में पहले से ही ट्विटर कंपनी नुकसान में चल रही है और जबसे एलन मस्क कंपनी के मालिक बने है तबले ट्वीटर के बुरे हाल है। दोनों आफिस को बंद करने का ये फैसली भी मस्क ने लिया है। इसलिए अब यहां काम कर रहे कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम दे दिया गया है। मस्क के टेकओवर के बाद पिछले साल ट्विटर ने भारत में अपने 200 कर्मचारियों को निकाल दिया था। और अब ये सिलसिला जारी है।
फाइनेंशियली स्टेबल करने की तैयारी में ट्वीटर

एक रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर इंडिया ने दिल्ली और मुंबई में अपने ऑफिस पर ताला लगाया है। हालांकि, कंपनी की बेंगलुरू ऑफिस में काम जारी रहेगा, जहां ज्यादातकर इंजीनियर काम करते हैं। एलन मस्क का 2023 के आखिरी तक ट्विटर को फाइनेंशियली स्टेबल करने का प्लान है। इसी को लेकर मस्क ने दुनियाभर में सैकड़ों कर्मचारियों को निकाल दिया। टेकओवर के बाद अरबपति बॉस की प्लानिंग है कि कंपनी को कम से कम खर्चे में चलाया जाए।
भारतीय बाजार में ट्वीटर को हो रहा नुकसान 

वैसे तो ट्विटर के लिए भारतीय बाजार शुरू से ही नुकसान में रहा है। एसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकी कंपनी के जिस हिसाब से सब्सक्राइबर्स हैं, उस हिसाब से कंपनी की इन्कम नहीं हो रही है। वहीं अगर ट्वीटर से अमेरिकी सोशल मीडिया साइट्स मेटा और गूगल की तुलना की जाए तो वो भारत के बाजार से ज्यादा फायदा ले रहे है। इन कंपनियों का भारत में सब्सक्राइबर बेस बेहतरीन है।
मेटा और गूगल भारतीय बाजार से ले रहा फायदा
जहां इंटरनेट का इस्तेमाल लगातार बढ़ रहा है। इतना ही नहीं भारत में ऑनलाइन बिजनेस में भी बढ़ोतरी हो रही है, जो मेटा और गूगल के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है। इसलिए अब मस्क भी चाहते है कि वो कंपनी से ज्यादा पैसे कमा सके बीते दिनों उन्होंने ट्वीटप वैपाफाईड अकाउंट यूजर्स से पैसे लेने की योजना बनाई थी। वो हर हाल में चाहते की कंपनी ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाए।