केंद्री मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को औपाचरिक रूप से राज्यसभा में पूर्ण विश्वास प्रकट करते हुए कहा कि देश में खाघान्न की ना तो अभी कोई कमी है और ना ही आने वर्षों में भी इसकी कमी नहीं होगी।

गोयल ने शुक्रवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि देश में खाद्यान्न की न तो अभी कोई कमी है और आने वाले वर्षो में भी इसकी कमी नहीं होने वाली। उन्होंने बताया कि देश में खाद्यान्न और दालों का पर्याप्त भंडार है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में मंत्री समूह स्थिति पर कड़ नजर रखता है। खाद्यान्न की कमी और महंगाई दोनों मामलों से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह सजग है। उन्होंने कहा कि बफर स्टॉक की स्थति भी ठीक है। उन्होंने कहा कि सरकार गरीब लोगों को मुफ्त खाद्यान्न की योजना चला रही है और पिछले दो वर्षों में भूख के कारण किसी की मौत नहीं हुई है।

गोयल ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि दिल्ली सरकार घर घर राशन पहुंचाने के नाम पर गड़बड़ करना चाहती थी लेकिन न्यायलय ने उस पर रोक लगा दी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार इस गड़बड़ को संस्थागत रूप देना चाहती थी। एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा कि भुखमरी सूचकांक सत्यापित आंकड़ पर आधारित नहीं है।