कोयला संकट को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने पलटवार किया है। कांग्रेस नेता को फर्जी ज्योतिष बताते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में कोयले की कमी से क्या होने वाला है, यह बताने के बजाय उन्हें देश को यह बताना चाहिए कि उनकी सरकार के समय कितना बड़ा कोयला घोटाला हुआ था।
राहुल गांधी ने शुक्रवार को फेसबुक पर लिखे पोस्ट में कहा कि मैने 20 अप्रैल को ही मोदी सरकार से कहा था कि उन्हें देश में नफरत का बुलडोजर छोड़कर पॉवर प्लांट शुरू करना चाहिए। आज देश में कोयले और बिजली की कमी की वजह से तबाही का माहौल पैदा हो गया है। मैं दोबारा ये बात कह रहा हूं कि बिजली और कोयले की किल्लत की वजह से छोटे उद्योग नष्ट हो जाएंगे। इससे और ज्यादा बेरोजगारी बढेगी। छोटे बच्चे इस चिलचिलाती गर्मी को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। अस्पतालों में भर्ती मरीजों की जिंदगी दांव पर है। रेल और मेट्रो को रोकने से भारी वित्तीय नुकसान होगा।

उन्होंने आगे लिखा, प्रधानमंत्री जी, क्या आपको देश और देशवासियों की फिक्र है? उन्होंने आगे कहा- देश के बड़े हिस्से में बिजली कटौती हो रही है। केंद्र सरकार के कुशासन और कुप्रबंधन की वजह से देश में भीषण गर्मी के दौरान बिजली का कृत्रिम संकट पैदा हो गया है। कांग्रेस प्रवक्ता गौरव भल्ला ने कहा कि मोदी सरकार देश के कोयला संयंत्रों में कोयला पहुंचाने की व्यवस्था नहीं कर पा रही है जिसकी वजह से बिजली संकट पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि हर समस्या के लिए राज्यों पर ठीकरा फोड़कर मोदी सरकार अपनी जिम्मेदारी से नहीं भाग सकती है।
राहुल गांधी की इस पोस्ट का फेसबुक पर ही जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने लिखा, “राहुल गांधी आजकल एक फर्जी ज्योतिषी बने हुए हैं। देश में कोयले की कमी से क्या होने वाला है, यह बताने की बजाय उन्हें देश को यह बताना चाहिए कि उनकी सरकार के समय कितना बड़ा कोयला घोटाला हुआ था और देश को कितना बड़ा नुकसान हुआ था, जिसका खामियाजा देश आज भुगत रहा है।”

उन्होंने आगे लिखा, “पीएम नरेंज्र मोदी जी की सरकार देश में कोयला उत्पादन को बढ़ाने के लिए लगातार कई कदम उठा रही है। वित्तीय वर्ष 2013-14 में देश का कोयला उत्पादन सिर्फ 566 MT था, जबकि वित्तीय वर्ष 2021-22 में देश का कोयला उत्पादन बढ़कर 777 MT और offtake 818 MT हो गया है। यानि मोदी सरकार के समय में देश के कोयला उत्पादन में 37 फीसदी और offtake में 43 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। लेकिन राहुल गांधी को ये सब आंकड़े तो समझ आते नहीं हैं, क्योंकि वह एक मूर्ख हैं। वैसे राहुल गांधी को भविष्यवाणी करने का अगर इतना ही शौक है, तो वह एक बार अपनी खुद की पार्टी का ही भविष्य बता दें!”
आपको बता दें कि भीषण गर्मी और कोयले की कमी के बीच देश के 13 राज्य बिजली संकट का सामना कर रहे हैं। कोल संकट के चले रेलवे ने 735 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेलवे ने ऑर्डर जारी कर कहा है कि देश में प्राथमिक तौर पर कोयले की आपूर्ती करने के लिए यात्री ट्रेने रद्द की जा रही है।