बहुत से विज्ञापन ऐसे होते है जो जनता में मन नहीं चढ़ पाते या जनता उन विज्ञापनों का विरोध करती है। ऐसे ही हाल ही में आए मैकडॉनल्ड्स का विज्ञापन चर्चा का विषय बन गया है।
बता दें फूड चेन मैकडॉनल्ड्स का एक नया विज्ञापन चर्चा से अधिक विवादों में पढ़ता जा रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स की तरफ से शेयर की जा रही प्रतिक्रिया से लग रहा है ये विज्ञापन लोगों की भावनाओं को आहत कर रहा है।

McDonald’s के नए विज्ञापन पर बवाल
इस विज्ञापन में एक ग्राहक और स्टाफ के सदस्यों के बीच फ्लर्टिंग पब्लिक को पसंद नहीं आ रही है। कहा जा रहा है कि यह महिला सम्मान के भी खिलाफ है। इतना ही नहीं यूजर्स ने McDonald’s से एड को हटाने की अपील की है। आपकी जानकारी के लये बता दें करीब 25 सेकंड के विज्ञापन की शुरुआत स्टाफ की एक महिला सदस्य के एक ग्राहक को ऑर्डर सर्व करने से होती है। इसके बाद ग्राहक अपना ऑर्डर लेने के बाद खाना शुरू कर देता है, परन्तु उसकी और कर्मचारियों की नजर लगातार बनी रहती है।
फिर से ग्राहक बिल चुकाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं और स्पेक्ट्रम लंबी लाइन का रूख कर रहा है। विज्ञापन के अंत में कहा जाता है कि 179 रुपये में बहुत कुछ हो सकता है। अब इस विज्ञापन की जनता खुद निंदा कर रही ट्वीटर सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लोग विज्ञापन को हटाने की मांग रख रहे है