सोशल मीडिया पर आये दिनों मजाकिया वीडियो वायरल होते रहते है और इन वीडियों को देखकर यूजर्स लोठ-पोठ हो जाते है। कुछ इसी तरह का वीडियो सोशल मीडिय पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें दो भाईयों के रास्तो के बीच मौज मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे है। जब इस वीडियों को यूजर्स देख रहे है तो उन्हें कुछ इसी तरह का अपने बचपन किस्सा दिखाई दे रहा है।
दो भाई का मस्ती करते हुए वायरल हुआ वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि दो छोटे भाई मस्ती कर रहे है और जिसे देखकर यूजर्स यह कह रहे है कि उन्हें यह दृश्य देखकर बचपन के उन गुमशुदा किस्सों में खो गए । दरअसल, यह वीडियो कर्मा शेरपा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की हैं। और यह वीडियो सोशल मीडिय पर काफी ध्यान कैंद्रित कर रहा है।
मिलियनों लाइक तक पहुंची वीडियों
सोशल मीडिय पर वायरल हुआ वीडियो एक बच्चा पहाड़ी पर बने ढलान के रास्त पर एक शीट को बिछाते हुए देखा जा रहा और इसके बाद उस पर बैठ जाता है। हालांकि, भाई को एक राइड के लिए तैयर कर छोटा भाई खुशी से दोड़ता हुआ दिखाई दे रहा है औऱ उसके पास ही पहुंच जाता । वहीं, यह वीडियो सोशल मीडिया पर मिलियनों लाइक आ गए है।