देश के ज्यादातर हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से बारिश की वजह से मौसम काफी सुहावना बना हुआ है जिसकी वजह से लोगों को गर्म से राहत मिल रहे है। परन्तु, अब एक बार फिर जनता को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है ।बता दें अब उत्तर भारत में बारिश की गतिविधियां देखने को नहीं मिलेगी। इतना ही नहीं मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर भारत के सभी राज्यों में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी होगी।

क्या फिर एक बार उत्तर भारत होगी बारिश ?
वहीं दूसरी तरफ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में अगले तीन दिनों तक हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। आगे बता दें मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार यानी कि 05 अप्रैल को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है। देखा जाए तो दिल्ली में आज आसमान पूरी तरह साफ रहेगा।
राजधानी नई दिल्ली में भी पिछले कुछ दिनों से बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही थी। कहा जा रहा है कि अब फिलहाल बारिश का सीजन थम गया है और साथ ही साथ आने वाले दिनों में दिल्ली का तापमान 32 डिग्री के आसपास रहेगा। देखा जाए तो हालही में देश में बेमौसम बरसात से तापमान काफी कम था। लेकिन, कहा जा रहा है कि अब बारिश का सीजन खत्म हो गया है और एक बार फिर तापमान में जल्द वृद्धि देखि जाएगी।