जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बारामूला जिले में एक सरपंच की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। इन आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं।
पुलिस ने सोमवार को कहा कि गिरफ्तार किए गए आतंकवादी बारामूला जिले में पिछले महीने एक सरपंच की हत्या की साजिश तथा हत्या में कथित रूप से शामिल थे। गौरतलब है कि 15 अप्रैल को निर्दलीय सरपंच मनूर अहमद की गोशबुग पट्टन के एक बाग में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
पुलिस ने कहा कि उन्होंने हत्या के मामले को सुलझा लिया है और तीन ‘हाइब्रिड’ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने तीनों की पहचान नूर मोहम्मद यातू, मोहम्मद रफीक पर्रे और आशिक हुसैन पर्रे के रूप में की है जो पाटन के घोषबाग निवासी हैं।

बारामूला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रईस मोहम्मद भट ने कहा कि आतंकवादियों से पूछताछ से पता चला है कि उनकी योजना लश्कर के कमांडर यूसुफ कांट्रू और हिलाल शेख द्वारा तैयार की गई थी, ये दोनों 21 एवं 22 मई को मालवाह मुठभेड़ में मारे गए थे।
उन्होंने कहा कि हत्या को दो लोगों द्वारा अंजाम दिया गया था – एक हाल ही में घुसपैठ करने वाले आतंकवादी गुलत्रार गनी के रूप में पहचाना गया। गुलजार हाल ही में बांदीपोरा में एक मुठभेड़ में मारा गया था जबकि दूसरा वुसन निवासी उमर लोन अभी भी फरार है।
पुलिस ने कहा है कि बारामूला पुलिस और सेना की 29 राष्ट्रीय राइफल्स की संयुक्त टीम ने तीनों संदिग्धों को गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि गोशबुग में एक विशेष मॉड्यूल को पीआरआई (पंचायत प्रतिनिधि संस्थानों) और अन्य नागरिकों तथा सॉफ्ट टारगेट की पहचान करने एवं उन पर हमला करने का काम सौंपा गया था। इसके लिए लश्कर के पुराने स्लीपर सेल द्वारा पकड़ गए हाइब्रिड आतंकवादियों को पिस्तौल और गोला-बारूद प्रदान किया गया था।
उन्होंने कहा,‘‘पकड़ गए आतंकवादियों से पूछताछ से भविष्य में आतंकवाद निरोधी अभियानों के लिए और जानकारी मिलने की संभावना है।’’ पकड़ गए आतंकवादियों के पास से तीन चीनी पिस्तौल, तीन मैगजीन, दो ग्रेनेड और एक पिस्टल की गोली बरामद की गयी है।
उन्होंने कहा,‘‘तीनों आतंकवादियों की गिरफ्तारी तथा हथियारों एवं गोला-बारूद की बरामदगी ने बारामूला में एक और सनसनीखेज मामला सुलझाया है और भविष्य में योजनाबद्ध बड़ आतंकी साजिशों को नाकाम कर दिया है।’’