केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आज घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें जवानों ने तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया। यह जानकारी आईजी कश्मीर विजय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि, ढेर किए गए तीनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थे। उन्होंने कहा, इन आतंकियों की पहचान की जा रही है।
हथियार और गोला-बारूद भी हुए बरामद : पुलिस अधिकारी
आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि,सुरक्षा बलों को कुपवाड़ा के गांव जुमागुंड में आतंकियों की घुसपैठ के बारे में जानकारी मिली थी। जिसके बाद उनकी तलाशी के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया, जो बाद में मुठभेड़ में तब्दील हो गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि, आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।
हथियार और गोला-बारूद भी हुए बरामद : पुलिस अधिकारी
आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि,सुरक्षा बलों को कुपवाड़ा के गांव जुमागुंड में आतंकियों की घुसपैठ के बारे में जानकारी मिली थी। जिसके बाद उनकी तलाशी के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया, जो बाद में मुठभेड़ में तब्दील हो गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि, आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।

कल बारामूला में ढेर हुए थे तीन पाकिस्तानी आतंकी
इससे पहले बुधवार को भी बारामूला जिले में सुरक्षाबलों ने तीन पाकिस्तानी आतंकियों को ढेर किया था। यह मुठभेड़ बारामूला जिले के क्रीरी इलाके में नजीभट चौराहे पर हुई थी। बरों के मुताबिक सुरक्षाबलों द्वारा आतंकियों की तलाश में चलाए जा रहे तलाशी अभियान के समय आतंकियों ने अचानक जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरु हुई थी। इस मुठभेड़ में तीन पाकिस्तानी आतंकी ढेर किए गए थे और एक पुलिस का जवान भी शहीद हुआ था।