अनंतनाग एनकाउंटर में बुरी तरह जख्मी हुए आर्मी डॉग ‘Zoom’ के लिए अगले 48 घंटे बेहद अहम है। बीते सोमवार (10 अक्टूबर) को आतंकियों पर काल बनकर टूटे जूम को मुठभेड़ के दौरान दो गोलियां लगी थी। जूम का साहस देख देशभर में आज उसके लिए दुआ मांगी जा रही है।
Zoom का श्रीनगर में सेना के पशु चिकित्सा अस्पताल इलाज चल रहा है। भारतीय सेना के अधिकारी ने बताया कि सर्जरी के बाद आर्मी डॉग जूम की हालत स्थिर है। उसके टूटे हुए पिछले पैर में प्लास्टर हो गया और चेहरे पर छींटे की चोटों का इलाज किया गया। अगले 24-48 घंटे उसके लिए गंभीर हैं।
अनंतनाग एनकाउंटर के दौरान Zoom को लगी गोलियां
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार (10 अक्टूबर, 2022) को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान उसने आतंकियों से लोहा लेते हुए जूम गंभीर रूप से घायल हो गया। जूम को उस घर को खाली कराने का काम सौंपा गया था जहां आतंकवादी छिपे हुए थे। ऑपरेशन के दौरान, कुत्ते ने उन्हें पहचाना और उन पर हमला किया, लेकिन उसे दो गोलियां लग गईं जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि गोलियां लगने के बावजूद जूम लड़ता रहा।

जर्मन शेफर्ड ब्रीड का जूम दक्षिण कश्मीर में कई सक्रिय अभियानों का हिस्सा रहा है। लेकिन आज वह जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। भारतीय सेना के चिनार कोर के अनुसार, जूम एक फोर्स असॉल्ट है जो हमला करने के लिए जाना जाता है. इसे आज्ञाकारी और क्रूर होने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है।