जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने घुसबैठ की एक कोशिश को नाकाम करते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया है। इलाके में तलाशी अभियान जारी है। बता दें कि पाकिस्तान की और से कश्मीर घाटी में आतंकी लगातार घुसबैठ कर रहे है, जिसका भारत की सेना मुँह तोड़ जवाब भी दे रही है।

कुपवाड़ा में आतंकियों ने की थी घुसबैठ
घुसबैठ की कोशिश को सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में नाकाम कर दिया। पुलिस ने कहा, पिछली रात कुपवाड़ा पुलिस को मिले विशेष इनपुट के आधार पर, सेना और पुलिस की एक संयुक्त टीम ने सैदपोरा क्षेत्र में भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे एक समूह को रोका। संयुक्त टीम ने एक घुसपैठिए को मार गिराया है। तलाश अभी जारी है।
सीमा के अदंर घुसने की आतंकी कर रहे है लगातार कोशिश
तीन साल पहले भारत और पाकिस्तान द्वारा नए सिरे से किए गए संघर्ष विराम समझौते के लागू होने के बाद संघर्ष विराम उल्लंघनों में गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, इस दौरान पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ के कई प्रयासों की सूचना मिली है। सुरक्षा अधिकारियों ने कहा है कि पाकिस्तान में सीमा पार आतंकी ढांचा बरकरार है और आतंकवादी भारत में घुसने की फिराक में हैं।