उत्तराखंड में हिमखंड टूटने की घटना में अब भी 130 लोग लापता : सरकार - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

उत्तराखंड में हिमखंड टूटने की घटना में अब भी 130 लोग लापता : सरकार

सरकार ने मंगलवार को बताया कि उत्तराखंड में सात फरवरी को हिमखंड टूटने के कारण आई विकराल बाढ़ की घटना में अब तक 74 शव बरामद कर लिए गए हैं और 130 लोग अब भी लापता हैं।

सरकार ने मंगलवार को बताया कि उत्तराखंड में सात फरवरी को हिमखंड टूटने के कारण आई विकराल बाढ़ की घटना में अब तक 74 शव बरामद कर लिए गए हैं और 130 लोग अब भी लापता हैं। लोकसभ में बेन्नी बेहनन और डी एम कथीर आनंद के प्रशन के लिखित उत्तर में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने ऋृषिगंगा और धौली गंगा मे अचानक आई बाढ़ के कारणों को समझने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के उपायों को सुझाने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न संस्थाओं एवं संगठनों के विशेषज्ञों की एक संयुक्त अध्ययन टीम गठित की है ।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने भी हिमनदी से बनी प्राकृतिक झील और इसके प्रभावों की समीक्षा करने के लिए एक समिति गठित की है। गृह राज्य मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सरकार से प्राप्त सूचना के अनुसार अब तक 74 शव बरामद कर लिये गए हैं और 130 लोग अभी भी लापता बताए जाते हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस घटना के कारण अपनी जान गंवाने वाले लोगों के निकट संबंधियों के लिए 4-4 लाख रूपए के अनुग्रह राशि की घोषणा की है। राय ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने संशोधित राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन योजना तैयार की है जिसमें हिमनदी से बनी झील के कारण आने वाले बाढ़ से जुड़े विषयों का विस्तार से निराकरण किया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + five =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।