अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी के साथ भारत दौरे पर आ रहे है। अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वागत के लिए जमकर तैयारी की जा रही है। ट्रम्प और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 फरवरी को अहमदाबाद में रोडशो होना है। 22 किलोमीटर लंबे इस रोडशो के दौरान सड़क के दोनों ओर करीब एक लाख लोगों के मौजूद रहने की संभावना है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की यात्रा पर गुरुवार को अहमदाबाद के नगर आयुक्त विजय नेहरा ने कहा कि, यहां रोड शो का आयोजन किया जाएगा जो एयरपोर्ट से मोरटेरा स्टेडियम तक तक रहेगा। उन्होंने कहा कि ऐसी उम्मीद है कि 22-किलोमीटर के रोड शो में 1-2 लाख लोग भाग लेंगे।
रविदास मंदिर निर्माण को लेकर SC में पूर्व लोकसभा सांसद ने दायर की अवमानना याचिका
बता दें डोनाल्ड ट्रंप ने जो दावा अपने एक वीडियो में किया है, उससे यह संख्या काफी कम है। हाल में ट्रंप ने एक वीडियो में कहा था, ‘‘ रोडशो के मार्ग में 70 लाख लोग मौजूद होंगे।’’ जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद की कुल आबादी 70 से 80 लाख है। रोडशो की मार्ग योजना के अनुसार ट्रंप और मोदी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से सबसे पहले साबरमती आश्रम आएंगे।