African Swine Fever: केरल में सामने आया अफ्रीकन स्वाइन फ्लू का मामला - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

African Swine Fever: केरल में सामने आया अफ्रीकन स्वाइन फ्लू का मामला

एक तरफ जहाँ लोगों को मंकीपॉक्स के मामलों ने भयभीत करके रखा हैं। वही दूसरी तरफ अब अफ्रीकन स्वाइन फीवर ने भी दस्तक दे दी हैं। केरल के कन्नूर में रविवार को ‘अफ्रीकन स्वाइन फीवर’ संक्रमण का एक और मामला सामने आया।

एक तरफ जहाँ लोगों को मंकीपॉक्स के मामलों ने भयभीत करके रखा हैं। वही दूसरी तरफ अब अफ्रीकन स्वाइन फीवर ने भी दस्तक दे दी हैं।  केरल के कन्नूर में रविवार को ‘अफ्रीकन स्वाइन फीवर’ संक्रमण का एक और मामला सामने आया। राज्य के वायनाड जिले में ‘अफ्रीकन स्वाइन फीवर’ संक्रमण पाए जाने के बाद करीब एक सप्ताह पहले 300 से अधिक सूअरों को मार दिया गया था।

राजस्थान सरकार ने सात आईएएस, चार आईपीएस और सात आईएफएस अधिकारियों का किया तबादला

वही,कन्नूर जिले के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जिले में रविवार को ‘अफ्रीकन स्वाइन फीवर’ का एक मामला पाया गया।जिलाधिकारी कार्यालय ने सूचित किया कि ‘अफ्रीकन स्वाइन फीवर’ का मामला पाए जाने के मद्देनजर जिलाधिकारी द्वारा एक बैठक भी की जाएगी।

सीएम योगी का बड़ा एक्शन, लखनऊ और कानपुर के कमिश्नर को हटाया

बिहार और पूर्वोत्तर राज्यों में ‘अफ्रीकन स्वाइन फीवर’ के मामले सामने आने पर केंद्र द्वारा सतर्क किए जाने के बाद केरल ने जुलाई में जैव सुरक्षा कदम कड़े कर दिए थे। खाद्य एवं कृषि संगठन के अनुसार, ‘अफ्रीकन स्वाइन फीवर’ घरेलू सूअरों के लिए अत्यधिक संक्रामक और घातक बीमारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − two =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।