प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक ट्वीट के बाद से सोशल मीडिया पर हैशटैग ‘नो सर’ ट्रेंड कर रहा है। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया छोड़ने पर विचार करने से जुड़ा ट्वीट किया। उनके ट्वीट के सामने आते ही बहुत से लोगों ने उनसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नहीं छोड़ने का अनुरोध किया।
वहीं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अम्रुता फडणवीस ने भी सोशल मीडिया से अलग होने की नात कही है। उन्होंने लिखा, “कभी-कभी यह सबसे छोटे निर्णय होते है जो हमारे जीवन को हमेशा के लिए बदल सकते है! मैं अपने नेता के रास्ते का अनुसरण करूंगी!”
बता दें की प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया कि “फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर इस रविवार को सोशल मीडिया अकाउंट छोड़ने की सोच रहा हूं। इस बारे में जानकारी साझा करता रहूंगा।” करीब एक घंटे में उनका ट्वीट 26,000 बार रीट्वीट किया गया और इस दौरान लगभर हर सेकेंड लोग इस पर कमेंट कर रहे थे। कुछ ही मिनटों में ट्विटर पर ‘नो सर’ ट्रेंड करने लगा और लोग प्रधानमंत्री के इस विचार पर कहीं चौंकते तो कहीं भ्रम में दिखे।
इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले बहुत से लोगों ने उनसे सोशल मीडिया नहीं छोड़ने का अनुरोध किया। एक व्यक्ति ने ट्वीट किया, ‘‘ मोदी जी पूरी दुनिया में लोग आपसे प्यार करते हैं। अगर आप चाहते हैं तो सोशल मीडिया से कुछ वक्त के लिए ब्रेक ले लीजिए लेकिन नो सर, हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आपको सोशल मीडिया नहीं छोड़ना चाहिए।’’