अनिल अंबानी ने ब्रिटेन कोर्ट से कहा- परिवार वाले उठा रहे हैं मेरा खर्च - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

अनिल अंबानी ने ब्रिटेन कोर्ट से कहा- परिवार वाले उठा रहे हैं मेरा खर्च

रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी ने ब्रिटेन की एक अदालत में चीन के तीन बैंकों के साथ ऋण समझौते को लेकर जारी विवाद में साक्ष्य देते हुए कहा कि उनके विलासितापूर्ण जीवन के लेकर की जाने वाले बातें सिर्फ अकटलबाजी हैं।

रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी ने ब्रिटेन की एक अदालत में चीन के तीन बैंकों के साथ ऋण समझौते को लेकर जारी विवाद में साक्ष्य देते हुए कहा कि उनके विलासितापूर्ण जीवन के लेकर की जाने वाले बातें सिर्फ अकटलबाजी हैं क्योंकि उनकी जीवन शैली ‘‘बेहद अनुशासित’’ है।
अंबानी अदालत से मुंबई से वीडियो कॉन्फ्रैंस के जरिये शुक्रवार को रूबरू हुए। एक समय अरबपति रहे अंबानी इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। अंबानी इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना लिमिटेड (मुंबई शाखा), चाइना डेवलपमेंट बैंक और एक्जिम बैंक ऑफ चाइना द्वारा हासिल किए गए संपत्ति के खुलासे के आदेश पर सुनवाई के लिए उच्च न्यायालय के सामने सवाल-जवाब के लिए उपस्थित हुए।
आदेश के तहत अंबानी को दुनिया भर में अपनी सभी संपत्तियों का पूरा खुलासा करना जरूरी था। अंबानी ने लंदन की अदालत से कहा, ‘‘मेरी जरूरतें बहुत बड़ी नहीं हैं और मेरी जीवनशैली बेहद अनुशासित है।’’

भारत ने श्रीलंका में अल्पसंख्यक तमिलों के लिये सत्ता में भागदारी की हिमायत की : विदेश मंत्रालय

जब उक्त बैंकों के वकीलों ने अंबानी की लग्जरी कारों और भव्य जीवनशैली का जिक्र किया तो उस संबंध में पूछे गए सलाव के जवाब में रिलायंस कम्युनिकेशंस के प्रमुख ने इन बातों को अटकलबाजी कहकर खारिज किया। अनिल अंबानी के प्रवक्ता ने कहा कि उनकी तेजतर्रार और भव्य जीवन शैली की बढ़ा-चढ़ाकर बनाई गई धारणाओं के विपरीत अंबानी हमेशा सरल स्वभाव के व्यक्ति रहे हैं।
उनके वकील ने कहा, ‘‘वह अपने परिवार और कंपनी के लिए समर्पित हैं, एक मैराथन धावक हैं, और अत्यधिक आध्यात्मिक हैं। वह आजीवन शाकाहारी हैं, धूम्रपान नहीं करते हैं और शहर में बाहर जाने के बजाय अपने बच्चों के साथ घर पर रहकर फिल्म देखना पसंद करते हैं। इससे अलग बातें कहने वाली रिपोर्ट पूरी तरह भ्रामक हैं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + 2 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।