झारखंड में पंचायत चुनाव के लिए जल्द हो सकती है घोषणा,राज्य निर्वाचन आयोग ने लगभग पूरी की तैयारियां - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

झारखंड में पंचायत चुनाव के लिए जल्द हो सकती है घोषणा,राज्य निर्वाचन आयोग ने लगभग पूरी की तैयारियां

झारखंड में पंचायत चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है। राज्य निर्वाचन आयोग अपनी ओर से पंचायत चुनाव के लिए तैयारी पूरी कर ली है। राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से राज्य सरकार को इस संबंध में सूचना भी दी जा चुकी है।

झारखंड में पंचायत चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है। राज्य निर्वाचन आयोग अपनी ओर से पंचायत चुनाव के लिए तैयारी पूरी कर ली है। राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से राज्य सरकार को इस संबंध में सूचना भी दी जा चुकी है। राज्य निर्वाचन आयोग सूत्रों ने सोमवार को कहा कि उनके तरफ से तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। अब बस सरकार के स्तर से आदेश का इंतजार है। जैसे ही सरकार के स्तर से औपचारिक स्वीकृति मिलेगी, आयोग चुनाव प्रक्रिया के संचालन में लग जायेगा।पंचायत चुनाव के लिये लगभग 45 दिनों की जरूरत होती है।
पंचायत चुनाव के लिए 53480 मतदान केंद्र बनाये गए 
पंचायत चुनाव के लिये 53480 मतदान केंद्र बना है। 264 प्रखंडों में 4345 ग्राम पंचायत, वार्ड सदस्यों के 53479, पंचायत समिति के 5341 और जिला परिषद के 536 सदस्यों का चुनाव इसके जरिये किये जायेंगे। गिरिडीह में सबसे अधिक मतदान केंद्र 4460 और सबसे कम मतदान केंद्र लोहरदगा में 803 फाइनल हुआ है। यानि पंचायत चुनाव में 344 मुखिया गिरिडीह से और 81 मुखिया लोहरदगा से चुने जायेंगे।
 छठ महापर्व के तत्काल बाद पंचायत चुनाव की घोषणा की जा सकती 
इधर गांवो में कयास लगाए जा रहे हैं कि छठ महापर्व के तत्काल बाद पंचायत चुनाव की घोषणा की जा सकती है। अधिसूचना 15 नवंबर तक जारी होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। उल्लेखनीय है कि झारखंड में पंचायतों का कार्यकाल इस वर्ष जनवरी में समाप्त हो गया है। फिलहाल पंचायतों का कामकाज सरकार द्वारा गठित समिति देख रही है। इसमें स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 5 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।