असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बीच जुबानी जंग जारी है।बता दें कि केजरीवाल के मेहमाननवाजी वाले बयान पर असम के सीएम सरमा ने पलटवार किया और उनकी तुलना औरंगजेब से कर डाला। हिमंत बिस्वाने कहा था ”हम मेहमाननवाज हैं, लेकिन जब औरंगजेब असम आया तो उसका स्वागत नहीं किया गया.”

दरअसल, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल रविवार को असम में थे।इस दौरान केजरीवाल ने कहा था कि राज्य में आप की सरकार आती है तो मुफ्त बिजली और नौकरी मिलेगी। उन्होंने कहा कि सभी दलों ने असम को लूटा है।हिमंत बिस्वा सरमा का नाम लेते हुए केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने गंदी राजनीति के सिवा कुछ नहीं किया।केजरीवाल ने आगे कहा कि लगता है कि असम के सीएम ने राज्य के लोगों की तरह मेहमाननवाजी नहीं सीखी। केजरीवाल का बयान उस संदर्भ में था जिसमें सरमा ने कहा था कि अगर केजरीवाल ने उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाए तो वह उन पर केस करेंगे।

आपको बता दें कि केजरीवाल के आरोपों पर पलटवार करते हुए असम सीएम ने कहा, ”हम अपने मेहमानों को भगवान की समझते हैं, लेकिन जब औरंगजेब असम आया था तो लचित बरफुकन ने उसका स्वागत नहीं किया था।जब केजरीवाल यहां झूठ बोलने आए थे तो हम क्यों उनका अतिथि जैसा स्वागत करें।फिर भी हमने आपको सुरक्षा मुहैया कराई।