Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दुकानदार से मांगा 2000 का चंदा, 500 दिया तो सड़क पर फेंक दी सब्जियां - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दुकानदार से मांगा 2000 का चंदा, 500 दिया तो सड़क पर फेंक दी सब्जियां

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा सात सितंबर से शुरू हुई थी, जो अभी केरल में है। इस यात्रा में पार्टी को जनता का समर्थन मिल रहा है। लोगों भारी भीड़ जमा कर रहे है।

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा सात सितंबर से शुरू हुई थी, जो अभी केरल में है।  इस यात्रा में पार्टी को जनता का समर्थन मिल रहा है। लोगों भारी भीड़ जमा कर रहे है। लेकिन, अब केरल के कोल्लम से एक अजीबोगरीब मामला सामने आ रहा है, जहां भारत जोड़ो यात्रा के लिए 2000 रुपये नहीं देने पर दुकानदार को धमकी दी गई है। 
इसी के साथ पीड़ित दुकानदार ने आरोप लगाया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उसकी तौल मशीनों को नुकसान पहुंचाया और उनकी सब्जियां फेंक दी।  उनका कहना है कि वह इस यात्रा के लिए 500 रुपये दे पाने में ही सक्षम थे। पीड़ित दुकानदार ने अपने बयान में कहा, ‘ कांग्रेस कार्यकर्ता दुकानों पर जाकर दो हज़ार मनाग रहे थे, मैंने इसके लिए 500 रुपये दे दिए, लेकिन वे 2000 रुपये की मांग कर रहे थे। मैंने मना कर दिया तो सब्जियां सड़क पर फ़ेंक दी। ‘
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 
वही, इस घटना का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे साक्ष्य मानते हुए केरल कांग्रेस इकाई ने तीन कार्यकर्ताओं को निलंबित कर दिया। केरल यूनिट के अध्यक्ष के सुधाकरण ने ट्वीट करके यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वे हमारी विचारधारा का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं और ऐसे बर्ताव को स्वीकार नहीं किया जा सकता है। यह गलत है। हम जनता की आवाज उठा रहे है और हमारे लोग उनके साथ ही अन्याय कर रहे है, जो हम सहन नहीं करेंगे ‘

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − thirteen =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।