राम मंदिर के दान को लेकर कुमारस्वामी के बयान पर BJP महासचिव सीटी रवि का पलटवार - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

राम मंदिर के दान को लेकर कुमारस्वामी के बयान पर BJP महासचिव सीटी रवि का पलटवार

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने आरएसएस पर आरोप लगाया कि वह अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की खातिर चंदा देने वाले लोगों के घर पर निशान लगा रहा है।

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने आरएसएस पर आरोप लगाया कि वह अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की खातिर चंदा देने वाले लोगों के घर पर निशान लगा रहा है और आरोप लगाया कि यह वैसा ही है जैसा नाजियों ने जर्मनी में किया था। उनके इस बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि की प्रतिकिया सामने आई है।
महासचिव सीटी रवि ने मंगलवार को कुमारस्वामी के बयान पर कहा, मैंने कभी नहीं सोचा था कि वह इतने निचले स्तर पर है। मैं सिर्फ यह चाहता हूं कि वह हमें बताए कि किसका घर चिन्हित किया गया? … लोग राम मंदिर बनाने के लिए पूरे दिल से दान कर रहे हैं। उनका बयान उनके और उनके परिवार के लिए अच्छा नाम नहीं लाता है।
दरअसल, सोमवार को सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए जेडीएस नेता ने दावा किया कि जिस समय जर्मनी में नाजी पार्टी की स्थापना हुई थी उसी समय भारत में आरएसएस का जन्म हुआ था। कुमारस्वामी ने ट्वीट किया, ‘‘लगता है कि राम मंदिर का निर्माण करने के लिए चंदा जुटाने वाले लोग धन देने वाले और नहीं देने वाले लोगों के घरों पर अलग-अलग निशान लगा रहे हैं।’’ 
उन्होंने कहा, ‘‘यह उसी तरह है जैसा जर्मनी में नाजियों ने हिटलर के समय में किया था जब लाखों लोगों को अपनी जिंदगी गंवानी पड़ी थी।’’ उन्होंने पूछा कि ऐसी बातों से देश कहां जाएगा। इतिहासकारों को उद्धृत करते हुए कुमारस्वामी ने दावा किया कि आरएसएस का जन्म उसी समय हुआ जब जर्मनी में नाजी पार्टी की स्थापना हुई। पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाए, ‘‘इस तरह की चिंताएं हैं कि अगर आरएसएस नाजियों की तरह ही नीतियां लागू करेगा तो क्या होगा। देश में अब लोगों के मूलभूत अधिकार छीने जा रहे हैं।’’ 
उन्होंने दावा किया कि देश में अघोषित आपातकाल है क्योंकि लोग खुलकर अपने विचार व्यक्त नहीं कर सकते हैं। आगामी दिनों में मीडिया की स्वतंत्रता पर आशंका जताते हुए जद (एस) के नेता ने कहा कि क्या होगा अगर मीडिया सरकार के विचारों को व्यक्त करेगा। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘वर्तमान रुख से पता चलता है कि देश में कुछ भी हो सकता है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 18 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।