गोवा के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार सुबह पोंडा के मंगेश मंदिर में पूजा की। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी मौजूद रहे। इसके बाद जे.पी.नड्डा ने तपोभूमि मठ में भी पूजा की।इस दौरान जे.पी.नड्डा और मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने तपोभूमि मठ में पौधा रोपण किया।
नड्डा 10 बजकर 30 मिनट पर पणजी स्थित डॉन बॉस्को हाई स्कूल में बने टीकाकरण केंद्र का दौरा करेंगे और दौरे के समापन पर अपराह्न तीन बजकर 15 मिनट पर संवाददाता सम्मेलन करेंगे।
बता दें कि शनिवार को जेपी नड्डा ने सांसदों, विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि वे भारी बारिश की वजह से आई बाढ़ से प्रभावित लोगों की सहायता सुनिश्चित करें। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गोवा इकाई के अध्यक्ष सदानंद तनावड़े, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और अन्य पार्टी पदाधिकारियों ने नड्डा के दोपहर यहां पहुंचने पर उनका स्वागत किया।