बीजेपी और शिवसेना के बीच में तकरार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से कांग्रेस और उद्धव ठाकरे पर तंज कसा गया है। बीजेपी की तरफ से आरोप लगाया गया कि शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की राजनीति में भगवान राम की जगह कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ले ली है। दरअसल, उद्धव द्वारा ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के स्वागत के लिए कांग्रेस की ओर से भेजे गए निमंत्रण को स्वीकार करने से बीजेपी शिवसेना पर निशाना साध रही है।
बीजेपी ने उद्धव ठाकरे और राहुल गांधी पर साधा निशाना
इस बारे में बात करते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, ” आज तक उद्धव ठाकरे ने कभी अपनी पार्टी की खातिर भी घर से बाहर नहीं निकले, लेकिन अब उन्होंने राहुल गांधी का स्वागत करने का फैसला किया है। सही है। पहले जब बालासाहेब ठाकरे थे तो बड़ी बड़ी हस्तियां उनके घर जाती थी, अब उनके बेटे ने जमाना बदल दिया है। अब उद्धव ठाकरे को राहुल का स्वागत करने नांदेड़ जाना पड़ रहा है। ये बात बिलकुल ‘मुंह में राम, बगल में राहुल’ जैसा है।’
उद्धव ठाकरे राहुल का करेंगे स्वागत
इसी के साथ बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा कि उद्धव ठाकरे से आज तक नहीं हुआ कि वो कभी भी हिन्दुओं के लिए सड़क पर उतरे हो। लेकिन अब वो भारत जोड़ो यात्रा में शामिल जरूर होने वाले है। ये उनकी दोहरी नीति को उजागर करता है। राहुल गांधी लगातार पूरे जोश के साथ इस यात्रा का नेतृत्व कर रहे है। राहुल की भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर से शुरू हुई थी, जो 10 सितंबर को केरल पहुंची थी। ये यात्रा तमिलनाडु से शुरू हुई थी, जो जम्मू कश्मीर में सम्पन्न होने वाली है। इस दौरान राहुल लगातर लोगों से मुलाक़ात कर रहे है और जनता के मन को भी टटोल रहे है।