छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाले है, जिसको लेकर उम्मीदवार अपना अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं। इसी बीच नक्सली हमले में जान गंवाने वाले भाजपा विधायक भीमा मंडावी की पत्नी ओजसवी मंडावी ने दंतेवाड़ा में आगामी उपचुनाव के लिए कल यानि सोमवार को भाजपा उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया।
नामांकन दाखिल करने के बाद ओजस्वी मंडावी ने कहा कि उसी श्यामगिरी से अपने चुनाव प्रचार प्रारम्भ करेंगी, जहां पर नक्सलियों ने उनके पति की हत्या कर दी थी। उन्होंने कहा कि मेरे पति,दिंंवगत विधायक भीमा मंडावी यहां की जनता का कल्याण और विकास चाहते थे। मैं चुनाव जीतकर उनका सपना पूरा करना चाहती हूं। जिस वक्त वह नामांकन दाखिल करने पहुंची तो उनके साथ कमला विनय नाग, नंदलाल मुड़ामी, चैतराम अटामी, मुन्ना मरकाम के साथ कई बेजीपी कार्यकर्ता मौजूद रहे थे।

बता दें कि दंतेवाड़ा से भाजपा की टिकट पर विधायक बने भीमा मंडावी की हत्या नक्सलियों ने 9 अप्रैल 2019 को श्यामगिरी में कर दी थी। नक्सलियों ने भीमा मंडावी के वाहन को आईईडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया था। इसमें भीमा मंडावी के साथ चार पुलिस कर्मियों की भी मौत हो गई थी।

भीमा मंडावी लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण की वोटिंग से दो दिन पहले प्रचार कर लौट रहे थे। जब से यह सीट खली हैं। वहीँ, बीजेपी के अलावा कांग्रेस ने पूर्व विधायक देवती कर्मा, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे सुमित कर्मा और बसपा ने हेमंत पोयाम को प्रत्याशी बनाया है। दंतेवाड़ा विधानसभा सीट पर 23 सिंतबर को चुनाव होंगे और 27 सिंतबर को इसका परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।