गुजरात के मोरबी पुल गिरने से 130 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। इसी हादसे को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने बीजेपी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोरबी ब्रिज गिरने से गुजरात पूर्णत अंधकार में जा चुका है। मोरबी के पुल गिरने से यहां के निवासियों में अभी भी खौंफ बना हुआ है क्योंकि इस दुर्घटना में लोगों ने अपने परिजनों को खो दिया था।
कांग्रेस का भाजपा पर कटाक्ष
चिदंबरम ने औपचारिक रूप से कहा कि गुजरात में भाजपा सत्ताधारी सरकार के होते हुए इतना बड़ा हादसा हो गया और मोदी सरकार के किसी भी मंत्री ने अभी तक माफी भी नहीं मांगी है और न ही किसी ने इसकी जिम्मेदारी लेते हुए अभी तक इस्तीफा भी नहीं दिया है।

चिदंबरम ने आप पार्टी पर कसा तंज
उल्लेखनीय है कि पी. चिदंबरम ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि गुजरात की भाजपा सरकार वहां के मुख्यमंत्री के द्वारा नहीं चलाई जाती, बल्कि यह तो दिल्ली से पूर्णत संभाली जाती है। इतनी ही नहीं फिर इसके बाद आम आदमी पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि राजधानी की हवा जहरीली हो गई और दिल्लीवासी परेशान हो गए है। गुजरात भी कहीं दिल्ली की तरह ना बन जाए इसलिए गुजरात में आप पार्टी का सरकार की नहीं बननी चाहिए।