मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथंगा बांग्लादेश के संस्थापक एवं दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति शेख मुजीबुर रहमान के जन्म शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए वहां का दौरा करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष लालरीनलियाना साइलो ने सोमवार को यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री और मुजीबुर रहमान की बेटी शेख हसीना ने जोरमथंगा और मिजोरम के अन्य मंत्रियों को मार्च में होने वाले कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया है।
पाक के लाहौर में मारा गया खालिस्तानी नेता ‘हैप्पी PhD’, RSS नेताओं की हत्या का था आरोपी
साइलो ने कहा कि उन्होंने हाल ही में बांग्लादेश का दौरा किया था और वहां हसीना और अन्य अधिकारियों से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा, ‘‘बांग्लादेश सरकार मिजोरम के साथ संबंध मजबूत करना चाहती है।’’ विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि लुंगलेई जिले के तलाबुंग शहर और बांग्लादेश के बीच सड़क संपर्क सीमा पार व्यापार को बढ़ावा देगा।