मध्य प्रदेश में जारी सियासी घमासान के बीच कांग्रेस के कई विधायक भोपाल से जयपुर के लिए रवाना हो चुकें हैं। जानकारी के मुताबिक सभी विधायक जयपुर के एक रिजॉर्ट में रुकने वाले हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया के पार्टी से इस्तीफे के बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।
वहीं राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे और सांसद नकुलनाथ ने कांग्रेस सरकार पर विश्वास जताते हुए कहा, कर्नाटक गए विधायक जल्द ही कांग्रेस की झोली में लौटेंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि सरकार बच जाएगी। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

इसके साथ 22 कांग्रेस विधायकों ने भी इस्तीफा दिया। अब बीजेपी भी अपने विधायकों को लेकर विशेष सतर्कता बरत रही है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को राजनीति का धुरंधर खिलाड़ी माना जाता है, लिहाजा बीजेपी ने भी अपने सभी विधायकों को गुरुग्राम स्थिति एक होटल में शिफ्ट कर दिया है।