कोरोना महामारी से मुक्त हुआ पुडुचेरी? बीते 24 घंटे में सामने नहीं आया कोई नया केस - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

कोरोना महामारी से मुक्त हुआ पुडुचेरी? बीते 24 घंटे में सामने नहीं आया कोई नया केस

केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोरोना का एक भी नया मामला दर्ज नहीं हुआ है। वहीं राज्य में 28 मरीज ऐसे है जिनका इलाज़ चल रहा है।

कोरोना संक्रमण के मामले में पुडुचेरी से राहत देने वाली सबसे बड़ी जानकारी सामने आई है। केंद्र शासित प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना का एक भी नया मामला दर्ज नहीं हुआ है। वहीं राज्य में 28 मरीज ऐसे है जिनका इलाज़ चल रहा है। यहां संक्रमितों की कुल संख्या अब भी 1,65,745 बनी हुई है।
प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा के निदेशक जी श्रीरामुलु ने बताया कि पुडुचेरी, कराइकल, यानम और माहे जिले में कोई नया मामला सामने नहीं आया। राज्य में अभी 28 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा हैं, जिनमें से तीन मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं और बाकी 25 घर में ही आइसोलेट हैं।

Corona Update : एक दिन में 4362 नए मरीज, एक्टिव केस की संख्या घटकर 50 हज़ार के करीब

केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण से अभी तक 1,962 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में आठ और लोगों के ठीक होने के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,63,755 हो गई है। पुडुचेरी में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत और मरीजों के ठीक होने की दर 98.80 प्रतिशत है। राज्य में अभी तक 22,20,570 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है और संक्रमण दर शून्य है। 
निदेशक ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग अभी तक 15,96,951 लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दे चुका है। इनमें से 9,32,278 लोगों को पहली खुराक, 6,52,024 लोगों को दूसरी खुराक और 12,649 लोगों को ‘बूस्टर’ खुराक दी जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि कोविड-19 का नया मामला सामने नहीं आने से प्रतीत होता है कि केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण का प्रकोप अब बेहद कम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + 9 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।