हिमाचल प्रदेश में कोरोना को नियंत्रित करने के लिए कर्फ्यू को 26 मई तक बढ़ाया गया - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

हिमाचल प्रदेश में कोरोना को नियंत्रित करने के लिए कर्फ्यू को 26 मई तक बढ़ाया गया

हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोविड-19 कर्फ्यू 26 मई तक बढ़ाने का निर्णय किया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शनिवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कर्फ्यू को बढ़ाने का फैसला किया गया।

हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोविड-19 कर्फ्यू 26 मई तक बढ़ाने का निर्णय किया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शनिवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कर्फ्यू को बढ़ाने का फैसला किया गया। राज्य के संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी मीडिया को दी। 
उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोलने के लिए कर्फ्यू में रोजाना तीन घंटे की ढील दी जाएगी। मंत्री ने बताया कि मंगलवार और शुक्रवार को हार्डवेयर की दुकानें भी खुलेंगी। भारद्वाज ने लोगों से वैवाहिक समारोहों को स्थगित करने या इन्हें अपने घरों में ही सादा ढंग से आयोजित करने का आग्रह किया जिसमें 20 से अधिक लोग शामिल न हों। 
दूसरी ओर, हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोविड की अपेक्षित तीसरी लहर से निपटने के लिए स्थिति के अध्ययन के लिए पीडीऐट्रिक टास्क फोर्स गठित करने का निर्णय लिया। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां दी। प्रवक्ता ने बताया कि वर्तमान में 18 से 44 वर्ष के आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण कार्य तेजी से चल रहा है और अगले तीन.चार माह में इस आयुवर्ग के अधिकतर लोगों का टीकाकरण कर लिया जाएगा। आने वाली इस लहर से केवल बच्चे ही प्रभावित हो सकते है जिससे निपटने के लिए सरकार ने इस पीडीऐट्रिक टास्क फोर्स का गठन करने का निर्णय लिया है।
प्रवक्ता के अनुसार यह फोर्स समय.समय पर उचित परामर्श प्रदान करने के अलावा विभिन्न पीआईसीयूए एम.एनआईसीयूए एसएनसीयूए एनबीएसयू आदि में आधारभूत ढांचे की उपलब्धता का अध्ययन करेगी। यह टास्क फोर्स इस महामारी से निपटने के लिए आवश्यक मशीनरीए यंत्र और श्रमशक्ति प्रदान करने के लिए उपयुक्त योजना भी तैयार करेगी। प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार आने वाली किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सक्रिय दृष्टिकोण अपना रही है और सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five + 2 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।