UK दिवस पर धामी की पहल- BJP कार्यालय में राज्य स्थापना दिवस पर लगाई गई प्रदर्शनी का शुभारंभ किया - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

UK दिवस पर धामी की पहल- BJP कार्यालय में राज्य स्थापना दिवस पर लगाई गई प्रदर्शनी का शुभारंभ किया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीजेपी कार्यालय में राज्य स्थापना दिवस पर लगाई गई प्रदर्शनी का शुभारंभ
किया और धामी ने कहा कि राज्य का स्थापना दिवस एक पर्व के रूप में मनाया जाता है। इसी शुभ अवसर पर धामी ने राज्य के नगरवासियों को पूर्ण रूप से शुभकनाएं और बधाई दी।

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के स्थापना दिवस पर प्रदर्शनी का औपचारिक रूप से शुभारंभ किया । 9 नवंबर 2000 को उत्तराखंड की स्थापना हुई थी । धामी ने कहा कि राज्य का स्थापना दिवस एक पर्व के रूप में मनाया जाता है। इसी शुभ अवसर पर धामी ने राज्य के नगरवासियों को पूर्ण रूप से शुभकनाएं और बधाई दी।  
22 साल के संघर्ष को दिखाता है प्रदर्शनी- धामी 
मिली जानकारी के मुताबिक पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट किया कि राज्य के स्थापना दिवस पर धामी ने प्रदर्शनी का शुभारंभ किया वह भाजपा पार्टी के कार्यालय में लगी हुई है और राज्य के उन बाइस सालों के संघर्ष औऱ लड़े गए आदोंलन को भी दर्शाता है। 
पुष्कर सिंह धामी पार्टी की बैठक में शामिल होने पहुंचे दिल्ली, CM के जुड़े  सवाल पर दिया ये जवाब - Uttarakhand Acting CM Pushkar Singh Dhami attend  party meeting in New Delhi
इस प्रदर्शनी में राज्य के शहीदों के लिए राज्य के माता बहनों ने राज्य की प्राप्ति के लिए पूर्ण रूप से संघर्ष किया था। हालांकि, राज्य की  प्राप्ति के बाद किस प्रकार से सरकार ने विकास के लिए काम किया। वही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र ने भी प्रदेश वासियो को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + 19 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।