सीमा सुरक्षा बल और बंगलादेश के बार्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के बीच 49 वां महानिदेशक स्तरीय सीमा समन्वय सम्मेलन 25 से 30 दिसम्बर तक यहां आयोजित किया जायेगा।
बीएसएफ के 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व महानिदेशक विवेक जौहरी तथा बीजीबी के 11 सदस्यीय दल का नेतृत्व वहां के महानिदेशक मोहम्मद शफीनुल इस्लाम करेंगे।
बीजीबी का प्रतिनिधिमंडल 25 दिसम्बर को यहां आयेगा। सम्मेलन की विधिवत रूप से शुरूआत 26 दिसम्बर को छावला कैंप में होगी।
सम्मेलन में मुख्य रूप से सीमावर्ती समस्याओं तथा दोनों देशों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने के उपायों पर विचार विमर्श किया जायेगा। दोनों पक्षों के बीच पिछला सम्मेलन गत जून में ढाका में आयोजित किया गया था।