महाराष्ट्र में पालघर के विरार में एक अस्पताल में शुक्रवार तड़के आग लग जाने से 13 कोरोना मरीजों की मौत हो गयी। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि करीब 03.15 बजे विरार स्थित विजय वल्लभ अस्पताल में आईसीयू वार्ड में एयरकंडीशनर में विस्फोट हो जाने से आग लग गयी।
आईसीयू वार्ड में 17 मरीज भर्ती थे। घटना में 13 मरीजों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य मरीजों को दूसरे अस्पताल में ले जाया गया। विरार फायर ब्रिगेड के अनुसार तिरुपति नगर के 4 मंजिला विजय वल्लभ अस्पताल में दूसरी मंजिल के आईसीयू वार्ड में तड़के करीब 3.15 पर धमाको हुआ और फिर आग तेजी से सभी वाडरें में फैल गई ।
इस अस्पताल में कई कोविड-19 रोगियों का इलाज चल रहा था। कई कर्मचारियों ने 5-6 मरीजों को आसपास के अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया। फायर ब्रिगेड ने तीन फायर टेंडर के साथ वहां पहुंचकर दो घंटे की मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पा लिया। एक अधिकारी ने कहा कि अभी आग लगने के कारण का पता नहीं चला है लेकिन जांच जारी है।