गोवा में कोरोना वायरस (कोविड-19 ) के बीच बृहस्पतिवार मध्यरात्रि से क्रिसमस मनाने के लिए सामूहिक प्रार्थना के लिए तैयारियां जोरशोर से की जा रही है। यहा लगभग 30 प्रतिशत जनसंख्या ईसाई है। इसके साथ ही कोविड-19 की रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करने की व्यवस्था की जा रही है। दक्षिण गोवा जिले के नुवेम गांव के निवासियों ने पणजी से मडगांव को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन किलोमीटर की लंबाई में क्रिसमस स्टार लगाए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर मध्यरात्रि के बाद डांस आयोजन की अनुमति नहीं दी गई है। गोवा चर्च के फादर मेवरिक फर्नांडीज ने से कहा, ‘‘ मध्यरात्रि प्रार्थना सभा में एक बार में 200 लोग शामिल हो सकते हैं जिन्हें सामाजिक दूरी का ध्यान रखना होगा, मास्क लगाना होगा और हाथों को सेनिटाइज करना होगा।” उन्होंने कहा कि सभी प्रार्थना स्थलों को मध्यरात्रि सभा में लोगों की संख्या निर्धारित करने की स्वतंत्रता दी गई है।