महाराष्ट्र के पालघर में वाट्सएप स्टेटस को लेकर हुए विवाद में एक महिला की पीट-पीट कर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। 48 वर्षीय मृतक महिला की बेटी की सहेली के परिवार के सदस्यों ने उसकी पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गयी।
दरअसल, मृतक महिला की 20 वर्षीय बेटी ने व्हाट्सऐप स्टेटस लगाया था, जो उसकी सहेली को लगा कि उसके लिए लिखा गया है और वह इससे नाराज हो गयी। सहेली की मां और भाई-बहन शिवाजी नगर में लीलावती देवी प्रसाद के घर गए और उसकी तथा उसके परिवार के अन्य सदस्यों की कथित तौर पर पिटायी की।

पिटाई में लीलावती देवी को गंभीर चोटें आयीं और उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अगले दिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। मृतका की बेटी ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि उसका व्हाट्सऐप पोस्ट उसकी सहेली के लिए नहीं था।